दोस्तों आपने कही न कहीं ,कभी न कभी ” गुरु तेग बहादुर जी” का नाम तो सुना ही होगा , और अगर ये नाम आपने नहीं सुना है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है , मैं ये नाम और इस नाम के बारे में आपको विस्तार से बताने वाला हूँ |
दोस्तों सबसे पहले सोचने की बात ये है कि गुरु तेग बहादुर इतना महत्वपूर्ण क्यू हैं की भारत के वर्तमान सरकार के पक्ष और विपक्ष , दोनों ही तरफ के नेताओं की तरफ से इतना सम्मान प्रदर्शित किया जा रहा है?
सबसे पहले ट्विटर पर भारत के ‘ पर्यावरण मंत्री ‘ का ट्विट देखिये , जहाँ उन्होंने कहा है ;
” ‘धरम हेत साका जिनी कीआ , सीस दीआ पर सिरड न दीआ ‘
धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सिखों के गुरु , गुरु तेग बहादूर जी के शत शत नमन ”
‘धरम हेत साका जिनि कीआ , सीस दीआ पर सिरड न दीआ’ .
धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/SbG9xDYu3s
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 24, 2020
यहाँ तक कांग्रेस और बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से भी ऐसे ट्विट किये गए हैं |
गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, बलिदान और साहस ने सिर्फ धर्म की रक्षा ही नहीं बल्कि पूरे समाज को न्याय के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
त्याग और बलिदान के प्रतीक गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर भावपूर्ण नमन। pic.twitter.com/8vYEdqn7x8
— Congress (@INCIndia) November 24, 2020
sp;
धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/IexwLFKoea
— BJP (@BJP4India) November 24, 2020
गुरु तेग बहादुर उन्ही महान हस्तियों में से एक थे , जो प्राचीन भारतीय धर्मों के रक्षा के लिए मुगलों के सामने अपना बलिदान दे दिया था |
गुरु तेग बहादुर का जन्म 1 अप्रैल , 1621 को अमृतसर में हुआ था , सिक्खों के नौवें गुरु के रूप में हर साल हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से 1 अप्रैल को ‘ गुरु तेग बहादुर जयंती ‘ मनाया जाता है तथा 24 नवम्बर को उनके मृत्यु पर ‘गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस ‘ मनाकर उनके महान बलिदान को याद किया जाता है |
गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान बहुत ही दर्दनाक तरीके से हुआ था , इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए ऐसे ही ध्यानपूर्वक बने रहें|
तो बात शुरू तब से ही हो गई थी जब मुगलों की यह निति की भारत के सभी हिन्दुओं का और अन्य धर्मों के लोगों का इस्लाम में धर्मपरिवर्तन कराया जाये , और तब बाबर , जो भारत में 1526 ई. में भारत का पहला मुग़ल शासक बना था , उसके ही वंश का तानाशाही शासक अब 1658 ई. में ”औरंगजेब ” नाम का शासक शासन कर रह था , जिसका नाम ‘आलमगीर ‘ भी था |
उसके समय में भारत के विभिन्न जगहों पर अलग – अलग धर्मों के लोग , उसके इस जबरजस्ती धर्मपरिवर्तन यानि अपने पूर्व धर्म का त्याग करके इस्लाम को अपनाने का नियम से , दुखी थे | ऐसे में कश्मीरी पंडित भी परेशान होकर , धर्म के रक्षा करने वाले महान गुरु तेग बहादुर के पास गए , और उनसे इस विषय में सहायता की मांग की |
गुरु तेग बहादुर ने इस विषय पर अत्यन दुःख जताते हुए , औरंगजेब का विरोध किया | लेकिन औरंगजेब ने उल्टा तेग बहादुर जी को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करने के लिए कोशिश किया |
लेकिन गुरु तेग बहादुर जी की वीरता था ऐसी थी की उन्हों इस्लाम अपनाने से साफ़ इनकार कर दिया , और कहा कि ‘ सीस कटा सकते हैं पर केश नहीं ‘ | इसलिए 24 नवम्बर ,1675 ई . को दिल्ली के चांदनी चौक में औरंगजेब ने गुरु तेगबहादुर का सबके सामने सिर कटवा दिया | इसलिए आज 24 नवम्बर को प्रतिवर्ष ‘गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस ‘ मनाया जाता है |
और आज जिस जगह पर यह दर्दनाक हादसा हुआ था उस जगह को ‘शीशगंज ‘ नाम से जाना जाता है | और वहां के दो गुरुद्वारा ‘ गुरुशिष गंज साहिब ‘ और गुरुद्वारा ‘रकाब गंज साहिब नाम से उनके बलिदानों याद दिलाते हैं |
गुरु तेग बहादुर का यह बलिदान ना केवल धर्म पालन के लिए बल्कि समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत के लिए था |
इसके अलावा उनके बचपन को देखा जाये , तो वे बचपन से ही एक वीर और साहसी पुरुष रहे हैं | गुरु तेग बहदुर के बचपन का नाम त्यामल था | मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पिता ‘हरगोविंद सिंह ‘ जी के साथ मुगलों के हमले के खिलाफ हुए युद्ध में उन्होंने अपनी वीरता साबित कर दी थी | इस वीरता से प्रसन्न होकर उनके पिता ने उनका नाम ‘ तेग बहादुर ‘ रख दिया था | जिसका मतलब मतलब ‘ तलवार के धनी ‘ होता है |
बाल्यावस्था से ही संत स्वरुप और उदार सोच के कारण वे सिक्खों के 8 वें गुरु ” हरिकृष्ण राय ” जी के परम शिष्य बन गये थे | उनके गुरु के अकाल मृत्यु के कारण उनके बाद गुरु तेग बहादुर को सिखों का 9 वां गुरु बना दिया गया |
गुरु तेग बहादुर , धर्म प्रचार के लिए जहाँ जहाँ भी जाते , उनसे प्रेरित होकर लोग नशा करने और नशीले पदार्थों की खेती करने का त्याग कर देते, इसके अलावा अन्य बुराईयों का भी त्याग करते |
उनके धर्म प्रचार के देश भर में यात्रा के वक़्त , सन् 1666 में गुरुतेग बहादुर के यहाँ पटना साहब में एक महान पुत्र का जन्म हुआ , जो बाद में बड़े होकर गुरु गोविन्द सिंह जी के नाम से और सिक्खों के 10 वें गुरु के रूप में जाने जाने लगे |
इस तरह से आपको अब पता चल गया होगा की ‘ गुरु तेग बहादुर ‘जी कितने महान थे , और 24 नवम्बर को ‘ गुरु तेग बहादुर दिवस क्यों मनाया जाता है | ऐसे ही और रोचक तथ्यों के लिए , जानकारी के लिए , समाचार के लिए हमारे साथ बनें रहे और हमारे सोशल मीडिया पर हमसे जुड़े रहें |