उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज के इस नए दौर में कौन नहीं जानता है | उतरप्रदेश के भविष्य को मन में लेकर योगी पहुंचे मुंबई | ताकि नए नए क्षेत्रों को बारीकी से समझ सकें | और उत्तरपदेश की जानता को उसका लाभ डदे सके |
ऐसे में आईएमसी की एक बैठक में उद्धव ठाकरे का कहना है कि ” हमसे किसी के प्रगति जलते नहीं हैं , अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करतातो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन , अगर आप जबरन कोई चीज ले जाना चाहते हैं , तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा |
अब मन में सवाल ये बात है की उद्धव जी ने ऐसा क्यूँ कहा ? कुछ लोगों का मानना है कि ठाकरे डर गये हैं कि योगी जी कहीं उत्तरप्रदेश में मुंबई के बॉलीवुड स्टारों को ना बसा लें , और वह कोई फ़िल्मी दुनिया का निर्माण ना करे |
दरअसल योगी आदित्यनाथ अभी मुंबई दौरे पर हैं , और उनका कई अलग- अलग उद्योगपति और फिल्म कलाकारों से मिलने का कार्यक्रम भी है |
ऐसे में महारष्ट्र सरकार से गठ्बंधित पार्टी के प्रवक्ता ‘ सचिन सावंत ‘ ने आरोप लाया की मुंबई से bollwood इंडस्ट्री को बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रह है |
योगी ने BSE यानी कि ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ‘ का बजाया घंटा
बुधवार को ‘लखनऊ नगर निगम ‘के बांड्स की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो गया है | योगी जी का बॉम्बे यात्रा का मुख्या उद्देश्य यही था | उन्होंने बीएससी के ऑफिस में लगे घंटा को बजाया |
In COVID times, Lucknow Municipal Corporation will progress towards achieving the ‘Aatmanirbhar’ goal with the listing of municipal bonds worth Rs 200 crores. The Corporation is committed to improving the lives of the citizens living in its jurisdiction: UP CM Yogi Adityanath https://t.co/YTikhsDfTM pic.twitter.com/Xn6pLkRWaw
— ANI (@ANI) December 2, 2020
Mumbai: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath rings the bell at BSE at the listing of bonds of Lucknow Municipal Corporation pic.twitter.com/VTfSjNdiSa
— ANI (@ANI) December 2, 2020
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार के नवनिर्माण सेना विरोध किया है और मुंबई में कई जगहों पर योगी को ‘ ठग ‘ होने का पोस्टर भी लगवाया है |
दिन मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार , योगी जी के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मिलकर उनकी आने वाली फिल्म ‘ राम सेतु ‘ पर खूब चर्चा किया | मुलाक़ात के दौरान दोनों के बिच उत्तरप्रदेश में बनने जा रहे फिल्म सिटी के बारे में भी बात किया गया |
वूम्पला ने अपने instagram पर कुछ फोटो अपलोड किया है –
View this post on Instagram
मुलाकात के दौरान योगी जी ने अक्षय कुमार से यह भी कहा कि प्रदेश में फिल्म बनाने की असीम संभावनाएं है | इससे प्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा